Following the successful pilot of Baisinga LAMPS in Mayurbhanj, the Cooperation department of Odisha govt has earmarked 78 primary agriculture cooperative societies for the world’s largest grain storage initiative, reports the New Indian express.
The project aims to enhance food security, reduce wastage, and empower farmers economically by constructing decentralized storage facilities.
The Ministry of Cooperation has urged the state government to identify primary cooperative societies for the pilot projects, focusing on land size for storage capacities ranging from 500 to 2,000 tonnes.
Financial support from the Agriculture Infrastructure Fund and subsidies, coupled with the revenue generated by primary societies during paddy procurement, will fund the construction of storage facilities, ultimately curbing distress sales and ensuring better crop prices for farmers.
किसानों की समृद्धि का रास्ता सहकारिता से होकर निकलेगा
PACS को देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धूरी मानते हुए अलग से सहकारिता मंत्रालय बनाया गया और PACS को कंप्यूटराइज भी किया जा रहा। साथ ही PACS को मज़बूत करने के लिए ब्याज मुक्त फसली ऋण, खाद बीज कीटनाशक व्यवसाय के साथ मॉडल बायलॉज लागू कर सीएससी, पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी, जन औषधि केन्द्र, स्टोरेज के लिए गोदाम, कस्टम हायरिंग सेंटर, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र सहित अनेक योजनाएं लागू की गई है जो PACS की मजबूती के साथ देश की विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर करेगी
लेकिन PACS LAMPAS सहकारी समितियों के कुशल जवाबदेही प्रबंधन को लेकर अभी तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं किया गया है करोड़ो की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए मानव संसाधन, समय पर भर्ती समुचित स्टाफ और कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षित सेवा अति आवश्यक है इसके बिना इन योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होना असंभव लग रहा है क्योंकि आज़ादी के बाद से अगर सहकारिता के ढांचे पर सरकारों द्वारा ध्यान दिया होता तो आज हमारा देश विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा होता!
ग्राम पंचायत के समान ही ग्रामीण विकास की आधारभूत संरचना PACS LAMPAS ग्रामीण अर्थव्यवस्था की अहम कड़ी है
सहकारी समितियों के कर्मचारियों को ना राज्य सरकार ना केंद्र सरकार मानती है जबकि देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में यही कार्मिक कार्य करते हैं फिर इन कर्मचारियों की सुरक्षित सेवा को लेकर अनदेखी क्यों??
देश में सहकार से समृद्धि के सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान हरियाणा मधयप्रदेश उत्तरप्रदेश सहित सभी राज्यों की PACS LAMPAS सहकारी समितियों के कुशल जवाबदेही प्रबंधन के लिए समय पर भर्ती समुचित स्टाफ और कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षित सेवा के लिए राष्ट्रीय कार्मिक नीति निर्धारण करना चाहिए
#सहकारिता #PACS #ग्रामीण_अर्थव्यवस्था #ग्रामीण_विकास #विकसित_यात्रा_भारत #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा
@AmitShah @AmitShahOffice @PMOIndia @narendramodi @RajCMO @CMOfficeUP @cmohry @CMODelhi @BhajanlalBjp @DeependerSHooda @DivyaMaderna @8PMnoCM @NDTVProfitHindi @mygovindia @MyGovHindi @1stIndiaNews @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @DainikBhaskar @ashu_nauty @NDTV_Rajasthan @ndtvindia @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU @GurnamsinghBku @ArjunLomrod @Tulcharamsinwar @ABPNews @AgrDir @AjitSinghRathi